Seraikela Kharsawan News : ब्लैक स्पीड ब्रेकर के कारण अनियंत्रित हुई स्कूटी, दो बच्चों समेत दंपती घायल
चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग स्थित चिलगू मोड़ पर ब्लैक स्पीड ब्रेकर के कारण स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
चांडिल.
चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग स्थित चिलगू मोड़ पर ब्लैक स्पीड ब्रेकर के कारण स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ में पत्नी व दो बच्चे घायल हो गये. घटना शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे की है. सूचना पर शेखर गांगूली ने चिलगू स्थित निजी क्लीनिक में घायलों का इलाज कराया. घायल परिवार ईचागढ़ के डुमरडीह का रहने वाला है.दो दर्जन से अधिक लोगों की हुई है मौत
शेखर गांगूली ने बताया कि एनएच-33 चिलगू से दलमा चौक शहरबेड़ा तक विगत एक साल से फोरलेन के एक साइड को जर्जर पुल का हवाला देते हुए बंद कर रखा गया है. ब्लैक स्पीड ब्रेकर सही नहीं होने से अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत व 100 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ व ईचागढ़ विधायक सविता महतो से लिखित मांग की गयी है, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
