खरसावां. कुचाई प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिजली विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. बैठक में विकास योजनाओं में तेजी लाने, सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम लोगों तक पहुंचाने, विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में हुए कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2025-26 में पारित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए योजना चयन करने को कहा. वहीं, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई.
संबंधित खबर
और खबरें