Seraikela Kharsawan News : शैक्षणिक व शारीरिक उत्कृष्टता की परंपरा को मजबूत करती है प्रतियोगिता : डॉ अरुण

खूंटपानी . उद्यान महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेता पुरस्कृत

By ATUL PATHAK | November 27, 2025 11:20 PM

खरसावां. खूंटपानी के बिंज स्थित उद्यान महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (2025-26) का समापन हुआ. पुरस्कार वितरण समारोह में एसोसिएट डीन डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन महाविद्यालय की शैक्षणिक और शारीरिक उत्कृष्टता की परंपरा को मजबूत करता है. उन्होंने खिलाड़ियों, फैकल्टी सदस्यों और आयोजन समिति की सराहना करते हुए जोर दिया कि महाविद्यालय का लक्ष्य छात्रों को शिक्षा के साथ खेल, शोध और व्यावसायिक कौशल में सक्षम बनाना है.

आइसीएआर मान्यता से राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती:

एसोसिएट डीन डॉ. अरुण कुमार सिंह ने महाविद्यालय के विजन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि झारखंड का यह एकमात्र हॉर्टिकल्चर साइंस डिग्री संस्थान राज्य की बागवानी क्षमता को बढ़ावा दे रहा है. हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर), नयी दिल्ली से मान्यता मिलने से अगले वर्ष से देशभर के छात्रों का दाखिला संभव होगा. इससे महाविद्यालय का राष्ट्रीय प्रभाव और छात्र संख्या बढ़ेगी. वर्तमान में बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट व मुख्य मैदान का निर्माण प्रगति पर है, जो भविष्य के लिए उन्नत खेल सुविधाएं सुनिश्चित करेगा. धन्यवाद ज्ञापन खेलकूद प्रभारी डॉ. अर्केंदु घोष ने किया.

125 विद्यार्थियों ने 20 से अधिक खेलों में किया प्रदर्शन:

पूरे परिसर में खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और उमंग का अद्भुत माहौल देखने को मिला, जहां 125 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 20 से अधिक खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. दो दिनों तक चले इस आयोजन में रोमांचक और कड़े मुकाबले आकर्षण का केंद्र बने. इंडोर गेम्स में जूड दीपक सोरेन (शतरंज) और धनराज कुमार मिश्रा (कैरेम) विजेता रहे. लड़कियों की श्रेणी में वैष्णवी प्रसाद (शतरंज) और विशाखा सोय (कैरेम) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दानिश अंसारी (2024-25) ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीतकर अपनी गति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं सुशीला मेरल (2024-25) ने 100 मीटर, 200 मीटर और मैराथन तीनों में प्रथम स्थान हासिल कर प्रतियोगिता की स्टार परफ़ॉर्मर बनीं. बिपुल होरो ने लंबी कूद और ऊंची कूद दोनों में स्वर्ण जीता, जबकि छात्राओं में अदिति एक्का (हाइ जंप) और सुमन किस्कू (लॉन्ग जंप) ने बाज़ी मारी. भाला फेंक में मृत्युंजय उरांव और पूनम हेरेंज विजेता घोषित हुए. लड़कों की मैराथन में श्रवण उरांव ने पहला स्थान प्राप्त किया. टीम इवेंट्स में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली. फुटबॉल में बैच 2022-23 की टीम ने आदर्श कुमार की कप्तानी में जीत दर्ज की और जंजीत कुमार “मैन ऑफ द सीरीज़” बने. लड़कों के क्रिकेट में भी बैच 2022-23 विजेता रहा, जिसमें प्रिंस कुमार को “मैन ऑफ द सीरीज़” चुना गया. वॉलीबॉल में बैच 2023–24 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता और मृत्युंजय उरांव को “बेस्ट स्मैशर” का पुरस्कार मिला. लड़कियों के क्रिकेट में बैच 2023-24 ने साक्षी कुमारी के नेतृत्व में जीत हासिल की, जबकि अदिति एक्का “वूमेन ऑफ द सीरीज” रहीं. रस्साकशी में लड़कों और लड़कियों दोनों श्रेणियों में अंतिम वर्ष की टीमों ने अपनी ताकत, तालमेल और एकजुटता से सबका दिल जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है