Seraikela Kharsawan News : फाइनल में गणेश बाबा ने अलिसा एफसी को हराया

खूंटपानी के सांगाजाटा में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

By AKASH | December 4, 2025 11:17 PM

खरसावां. खूंटपानी प्रखंड के सांगाजाटा में बानरा स्पोर्टिंग क्लब ने 32 टीमों के बीच दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. फाइनल में अलिसा एफसी को हरा कर गणेश बाबा एफसी की टीम विजेता बनी. समापन समारोह में खरसावां विधायक दशरथ गागराई व जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने पुरस्कार वितरण किया. विजेता गणेश बाबा एफसी की टीम को 20 हजार व उपविजेता अलिसा एफसी को 10 हजार रुपये तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रही वाइएमसी लुपुंगगुटी व सुमन एफसी टीम को 4-4 हजार रुपये के नगद पुरस्कार के साथ एक-एक खस्सी दिया गया. विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. खिलाड़ी अनुशासित होकर खेल भावना के साथ खेलें. खेल व खिलाड़ियों को सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, डिम्बु तियू, पंचायत समिति सदस्य सामुली कुई, डॉ अशोक दास, बिरसा तियू, जयपाल बानरा, संजय बानरा, शंकर गोप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है