Seraikela Kharsawan News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 21 चालकों पर 63,150 रुपये का जुर्माना लगा
जिला ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 वाहन चालकों से 63,150 रुपये का जुर्माना वसूला
सरायकेला.
जिला ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 वाहन चालकों से 63,150 रुपये का जुर्माना वसूला. ट्रैफिक प्रभारी राजू ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 10 वाहनों से 5,000 रुपये, वाहन लाइसेंस नियम का उल्लंघन करने वाले 11 वाहनों से 55,000 रुपये व नो एंट्री नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 3,150 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ दस्तावेजी कार्रवाई की. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने वाहन चालकों से अपील की, वे अपने और दूसरों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें. सड़क दुर्घटनाओं से बचाव सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
