Seraikela Kharsawan News : मेरोमजंगा स्कूल की दो शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन रद्द
कुचाई के यूएचएस मेरोमजंगा विद्यालय में योगदान करने का निर्देश
संवाददाता, खरसावां
कुचाई के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मेरोमजंगा की शिक्षिका सेनोका कुमारी राउत व सुनीता मार्डी (दोनों टीजीटी) के प्रतिनियोजन को समाप्त कर मूल विद्यालय में योगदान करने का निर्देश जारी हुआ है. उपायुक्त सह जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष नितिश कुमार सिंह से अनुमोदन मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने निर्देश जारी किया है.
मालूम हो कि वर्ष 2019 में यूएचएस मेरोमजंगा वर्ग नौ व 10 में नामांकित बच्चों की संख्या शून्य थी. सितंबर 2019 में सेनोका कुमारी राउत को राजनगर के यूएचएस कीता व सुनीता मार्डी को राजनगर के यूएचएस बड़कादल में प्रतिनियोजित किया गया था. वर्तमान में यूएचएस मेरोमजंगा में कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों की संख्या 120 हो गयी है. इसमें से वर्ग नौ में 17 व वर्ग 10 में 11 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय में प्राथमिक स्तर के एक शिक्षक कार्यरत हैं. छात्रहित में दोनों शिक्षिकाओं की प्रतिनियोजन को रद्द करते हुए मूल विद्यालय में योगदान देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
