Seraikela Kharsawan News : गंजिया बराज के पास नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा, सामग्री जब्त

गम्हरिया : गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की

By ATUL PATHAK | December 4, 2025 11:25 PM

सरायकेला. उत्पाद विभाग ने अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया थाना क्षेत्र में गंजिया बराज के ज्योति भट्ठा के पास वीरान क्षेत्र में बने अस्थायी ढांचे पर छापेमारी की. इस दौरान विदेशी शराब के अवैध निर्माण का पता चला. मौके से विदेशी शराब बनाने व पैकेजिंग में प्रयुक्त सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुआ. इनमें स्पिरिट, तैयार रंगीन शराब, विभिन्न ब्रांड की खाली बोतल, ढक्कन, बोतल सील के कॉर्क, नकली लेबल, आसंजक पदार्थ और शराब को रंग व स्वाद देने में प्रयुक्त कैरामेल शामिल है. इसके अतिरिक्त मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिज़र्व, रॉयल चैलेंज, आइकॉनिक आदि ब्रांड की बोतलबंद शराब की पेटियां पायी गयीं. कार्रवाई में कुल 200 लीटर स्पिरिट, लगभग 50 लीटर अवैध विदेशी शराब और 2 लीटर कैरामेल जब्त किया गया. बड़ी मात्रा में खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल व कॉर्क बरामद किया गया.

संलिप्त लोगों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी :

एसआइ इस संबंध में एसआइ अखिलेश कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक सौरव तिवारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. टीम ने विदेशी शराब के अवैध निर्माण में संलिप्त लोगों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई हो रही है. मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव, उप निरीक्षक रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, अवर निरीक्षक रामदेव पासवान, गम्हरिया थाना प्रभारी रामचन्द्र रजक सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है