Seraikela Kharsawan News : आयुष्मान से वंचित लोगों को केवाइसी कर लाभ दें : डीसी
सरायकेला. डीसी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बैठक की
सरायकेला
. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड और जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की जानकारी ली. बैठक में डीसी ने कहा कि जिन लाभुकों के राशन कार्ड में नाम व पता में सुधार के कारण आयुष्मान कार्ड निर्गत नहीं हो पाया है. उनके ई-केवाईसी की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कर कार्ड निर्माण सुनिश्चित किया जाया. उन्होंने निर्देश दिया कि कार्ड से वंचित पात्र लाभुकों के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्थानीय भाषा में व्यापक प्रचार–प्रसार किया जाये, ताकि अधिकाधिक पात्र परिवार योजना का लाभ प्राप्त कर सकें. आयुष्मान व अबुआ स्वास्थ्य कार्ड निर्माण की प्रगति पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने समस्त पात्र लाभुकों का शत-प्रतिशत नामांकन व कार्ड निर्माण प्राथमिकता पर पूर्ण करने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छूटे लोगों को चिह्नित कर योजना से जोड़ने के लिए स्पष्ट व प्रभावी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ सरयु प्रसाद सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जुझार माझी, डीआरसीएचओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआइसी, डीपीएम एनआरएचएम तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
