Seraikela Kharsawan News : चलंत लोक अदालत वाहन से ग्रामीण हो रहे जागरूक
ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर से गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने चलंत लोक अदालत वाहन को रवाना किया
चौका. ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर से गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने चलंत लोक अदालत वाहन को रवाना किया. बीडीओ एकता वर्मा ने हरी झंडी दिखायी. वाहन के पुरानडीह मोड़ पर पहुंचने पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम किया गया. लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक अंबिका चरण पाणी ने चलंत लोक अदालत के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी. प्राधिकार की ओर से निःशुल्क सहायता पाने को लेकर कई बिंदु पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि अपने अधिकार पाने के लिए खुद को कानूनी तौर पर मजबूत होना जरूरी है. कानूनी जानकारी के अभाव में लोग समस्या में उलझे रहते हैं. उन्होंने विवादों को सुलझाने के लिए मध्यस्थता को अपनाने पर जोर दिया. उसके फायदे बताये. इस दौरान बाल विवाह, डायन प्रथा, बाल श्रम से संबंधित कानूनी अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
योग्य जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले निःशुल्क अधिवक्ता सुविधा पर विशेष रूप से जागरूक करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. निवारण का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर कार्तिक गोप, गंगा सागर पाल, तुष्ट रानी मंडल, इशिता उरांव, निर्मल घोष, दिगम्बर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
