Seraikela Kharsawan News : पिछड़े वर्ग तक न्याय पहुंचाने में सक्षम पीएलवीसरायकेला में क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजितवंचितों के अधिकारों की आवाज़ है पीएलवी: रमाशंकर सिंहफोटो:कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्तता व पीएलवीसरायकेला. सरायकेला-खरसावां में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न पंचायतों, प्रखंडों और थाना स्तर पर तैनात पैरा लीगल वॉलंटियर और अधिकार मित्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. पीडीजे रमाशंकर सिंह ने कहा कि पीएलवी न्याय को समाज के हर तबके तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं, खासकर उन लोगों तक जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. उन्होंने उन्हें न्याय प्रणाली की मजबूत कड़ी बताया. जिला बार एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिषी ने गुड सामरिटन नीति और सड़क दुर्घटनाओं में मदद करने वालों की कानूनी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. एलएडीसी दिलीप शॉ ने बताया कि किसी भी आरोपी के अधिकार गिरफ्तारी के क्षण से प्रारंभ हो जाते हैं और थाना स्तर पर तैनात पीएलवी इस स्थिति में कानूनी सहायता दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. डीएलएसए के सचिव तौसीफ मेराज ने पीड़ित प्रतिकर योजना, बाल विवाह निषेध, और कमजोर वर्गों के पुनर्वास में पीएलवी की भूमिका पर विस्तार से बातें कीं. उन्होंने यह भी बताया कि आशा यूनिट से समन्वय और सामाजिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना पीएलवी के दायित्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है. कार्यक्रम में कई न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे.
वंचितों के अधिकारों की आवाज़ है पीएलवी : रमाशंकर सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
