Seraikela News : पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दें, लापरवाह थानेदार को हटायें
पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दें, लापरवाह थानेदार को हटायें
सरायकेला/चांडिल. रांची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ईचागढ़ (सरायकेला-खरसावां जिला) विस क्षेत्र के झिमड़ी में युवती के धर्मांतरण मामले में सरायकेला का उपायुक्त को पत्र लिखा है. रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि देश की परिस्थितियों के कारण वह क्षेत्र नहीं आ पा रहे हैं. पीड़ित परिवार और गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करें. वहीं लापरवाह थाना प्रभारी का तबादला किया जाये. झिमड़ी की बेटी का ब्रेन वाश कर धर्मांतरण कराया गया. इस मामले में ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश रहा. पीड़िता का पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान रहा. जिला प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाना चाहिए. पीड़ित परिवार की दशा में सुधार के लिए जिला प्रशासन ठोस कदम उठाये.
पीड़िता के सुरक्षित भविष्य के लिए पहल हो
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीड़िता को उच्च शिक्षा के साथ सुरक्षित भविष्य के लिए रोजगार उपलब्ध हो, इस दिशा में प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन कार्य करे.बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर उच्च संस्थान में समुचित इलाज की व्यवस्था कराएं. आवश्यकता पड़ी, तो मैं एम्स में बच्ची के इलाज की व्यवस्था करुंगा.ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान न करे प्रशासन
केंद्रीय मंत्री ने थानेदार की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील घटनाक्रम में स्थानीय थाना प्रभारी का रवैया बहुत उदासीन रहा है. थाना प्रभारी की निष्क्रियता के कारण मामला बड़ा होता चला गया. ग्रामीण आज भी थाना प्रभारी की कार्रवाई से आक्रोशित हैं. यह सुनिश्चित हो कि इस मामले में किसी निर्दोष को प्रताड़ित न किया जाये. उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां से मैंने फोन पर बात की है. लगातार उनके परिवार के संपर्क में हूं.10वें दिन भी पुलिस छावनी में तब्दील रहा झिमड़ी गांव
चांडिल. नीमडीह थाना के झिमड़ी गांव में 26 अप्रैल को हुई हिंसक घटना के बाद प्रशासन ने पूरे गांव में धारा 163 लगा दिया है. वहीं गांव के चारों ओर चेकनाका लगा दिया गया है. यहां गांव में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच कर रजिस्टर में नाम अंकित किया जा रहा है. इधर सोमवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा. गांव के चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. लोग अपने घरों से नहीं के बराबर निकले. वहीं दस दिनों से गांव में धारा 163 लागू होने के कारण ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर ग्रामीण मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं अगले आदेश तक पूरे गांव में धारा 163 लागू रहेगा.दोनों परिवार को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि झिमड़ी गांव में दोनों पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित को एक गाय, एक बछड़ा, पांच बकरी, श्रमकार्ड एवं अनाथ योजना के तहत इनके पुत्र को प्रतिमाह चार हजार रुपये दिये जायेंगे. यह 7 साल तक मिलेगा. पीड़ित युवती को उच्च शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज में भर्ती कराया जायेगा. पीड़ित युवती का इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर आरोपी मो तस्लीम अंसारी का मकान और दुकान जला दिया गया था. इनके चाचा को 1.20 लाख रुपये का चेक तथा एक अबुआ आवास सरकार की ओर से दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
