Seraikela Kharsawan News : पेड़ पर लटका मिला असम के युवक का शव

महाराष्ट्र के पुणे में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था कैलाश नाथ

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 12:45 AM

खरसावां. आमदा ओपी के कृष्णापुर गांव के समीप मंगलवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. युवक की पहचान असम के सोनितपुर जिला के कैलाश नाथ (30) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते आमदा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. तालाशी के दौरान मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान की गयी. आमदा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. आमदा के ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान ने खुदकुशी की संभावना जताया है. पुलिसिया जांच में पता चला कि कैलाश नाथ महाराष्ट्र के पुणे में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. वह आजाद हिंद एक्सप्रेस से अपना घर लौट रहा था. ऐसे से खरसावां के कृष्णापुर रेलवे लाइन से करीब आधा किमी दूर युवक का शव मिलना चर्चा का विषय बना रहा. युवक के पर्स में रुपयों के साथ घड़ी व अन्य सामान बरामद हुए हैं. पुलिस यह भी संभावना जाता रही है कि ट्रेन से उतरकर युवक ने खुदकुशी की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है