Kharsawan News: आकर्षणी माता शक्ति पीठ पर आखान यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, 300 फीट ऊंचे पहाड़ी पर हुई पूजा

Kharsawan News: खरसावां स्थित शक्ति पीठ आकर्षणी माता के दरबार में गुरुवार को आखान यात्रा नामक धार्मिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद अहले सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के दरबार में उमड़ी रही.

By AmleshNandan Sinha | January 15, 2026 7:15 PM

शचिंद्र कुमार दाश
Kharsawan News: खरसावां के शक्ति पीठ आकर्षणी माता के दरबार में गुरुवार को आखान यात्रा नामक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. ठंड के बावजूद अहले सुबह से देर शाम तक माता के शक्ति पीठ पर पूजा के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां दियुरी (भूमिज समाज के पुजारी) नारायण सरदार ने अपने सहयोगियों के साथ पहाड़ी की चोटी पर स्थिति माता के शक्ति पीठ पर पूजा की. हजारों श्रद्धालुओं ने मां अकर्षणी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा भी चढ़ाया.

लोगों में दिखा उत्साह, विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे श्रद्धालु

आखान यात्रा में पहुंचे लोगों में खासा उत्साह देखा गया. हजारों की संख्या में बच्चों से लेकर महिला, युवा व बुजुर्गों ने भी 320 फीट ऊंची पाहाड़ी पर खाली पांव चढ़कर मां आकर्षणी की पूजा की. जगह-जगह पर बैरिकेटिंग बनाने के साथ-साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. आखान यात्रा की पूजा करने में श्रद्धालुओं को पहाड़ी पर चढ़कर पूजा करने में सहूलियत हो, इसके लिए वोलेंटियर दिनभर भक्तों के सेवा में जुटे रहे. महिला श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए महिला वोलेंटियर की व्यवस्था की गयी थी.

शक्ति पीठ आकर्षणी माता के दरबार में पहुंचने के लिए चढ़ाई चढ़ते श्रद्धालु.

विभिन्न संगठनों की ओर से लगाया गया सहायता शिविर

आखान यात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से शिविर लगाकर लोगों की सेवा की गयी. आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति, आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर, युवा जागृति क्लब रंगोगोड़ा, शहीद निर्मल महतो स्मारक सेवा समिति डांगरडीहा समेत कई समिति की ओर से शिविर लगाया गया. लोगों में चना, गुड़ व पानी का वितरण किया गया.

गोंदपुर-उकरी सड़क में बनी रही जाम की स्थिति

आकर्षणी पीठ पर आखान यात्रा के कारण खरसावां के गोंदपुर से सीनी के उकरी जाने वाले मार्ग में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही. आकर्षणी पाहाड़ी के पास मुख्य सड़क पर दिन के दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आवागमन प्रभावित रहा. सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी गौरव कुमार मुस्तैद दिखे.

ये भी पढ़ें…

पुलिस ने बेरहमी से बेटे को पीटा, बहू को जाना पड़ा थाना! अंश-अंशिका केस का दूसरा सच ये भी

कैसे रांची से रामगढ़ पहुंचे दो मासूम? अंश-अंशिका केस में चौंकाने वाले खुलासे