15 जनवरी को आकर्षणी माता के शक्ति पीठ पर आखान यात्रा, उमड़ेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब; अश्वमेध यज्ञ सा महत्व
Kharsawan News: खरसावां के प्राचीन शक्ति पीठ आकर्षणी माता के दरबार में वार्षिक आखान पूजा का आयोजन 15 जनवरी गुरुवार को की जाएगी. इसकी महता अश्वमेध यज्ञ के समान है और हजारों की संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल होते हैं.
Kharsawan News: शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां में प्राचीन परंपराओं, सामाजिक मान्यताओं एवं पुराने रीत-रिवाजों का महत्व अब भी देखने को मिलती है. मकर पर्व के दूसरे दिन (15 जनवरी) खरसावां के शक्ति पीठ मां आकर्षणी के दरबार में वार्षिक आखान पूजा का आयोजन किया जाता है. इस पूजा में कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचते है. मां आकर्षणी के पीठ पर भूमिज समाज के पूजारी (दियुरी) द्वारा माता की पूजा अर्चना की जाती है. गुरुवार को भी माता के पीठ पर पारंपरिक रश्मों को निभाते हुए पूजा अर्चना की जायेगी. आकर्षणी माता के पीठ पर क्षेत्र के लोगों की अस्था जुड़ी हुई है. प्रखंड मुख्यालय खरसावां से करीब तीन किमी दूरी पर करीब 320 फीट ऊंची रमणीक पहाड़ी की चोटी पर स्थापित है मां आकर्षणी का पीठ. यहां पहाड़ी की चोटी पर स्थित विशालकाय चट्टाननुमा पत्थर पर मां आकर्षणी की पूजा की जाती है.
सुबह छह बजे से शुरू होगी पूजा
इस वर्ष भी मां आकर्षणी के पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह छह बजे से देर शाम तक मां आकर्षणी की पीठ पर पूजा अर्चना की जायेगी. मुख्य गेट से लेकर पहाड़ी के ऊपर चढ़ने के लिये सीढ़ियों की भी रंगा-पुताई की गयी है. समिति की ओर से वोलेंटियरों की व्यवस्था की गयी है. पहाड़ी के नीचे कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. मेला को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की भी तैयात किये गये हैं. माता के पीठ पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिये भी समिति की ओर से सहयोग करने की बात कही गयी है. आखान यात्रा के दौरान आकर्षणी मैदान में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से स्टॉल लगा कर श्रद्धालुओं की सहायता की जायेगी.
अश्वमेध यज्ञ जैसा महत्व है आखान यात्रा का
क्षेत्र में प्रचलित किंवदंती के अनुसार मां आकर्षणी के आखान यात्रा का महत्व यज्ञों में अश्वमेध, पर्वतों में हिमालय, व्रतों में सत्य व दानों में अभय दान से कम नहीं है. लोग यहां आखान यात्रा के दिन माता के पीठ पर पूजा अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते है. मान्यता है कि पहाड़ी पर खाली पांव चढ़ कर सच्चे हृदय से मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है. इसके अलावे कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग पहुंचेंगे.
क्या कहना है पुजारी और आयोजन समिति का
मुख्य पुजारी (दिउरी) नारायण सरदार ने बताया, ‘मां आकर्षणी के पीठ पर यूं तो सालों भर श्रद्धालु पहुंचते है. परंतु मकर संक्रांति के अगले दिन आयोजित होने वाला आखान यात्रा यहां का सबसे महत्वपूर्ण पूजा है. सच्चे दिल से मांगी गयी मुराद पूरी होती है. सुबह ले कर शाम तक पूजा की जायेगी.’ मां आकर्षणी पूजा व मेला समिति सचिव रामजी सिंहदेव ने बताया, ‘श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और श्रद्धालु सुगमता के साथ माता के पीठ पर पहुंच कर पूजा करें, इसकी व्यवस्था की जा रही है. विभिन्न संस्थाओं की ओर से भक्तों की सुविधा के लिये शिविर भी लगाया गया है. आपसी समन्वय से आखान यात्रा को सफल बनायेंगे.
मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट के सचिव प्रभाकर मंडल, ‘आखान यात्रा के दौरान मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की ओर से शिविर लगा कर दस हजार श्रद्धालुओं को निशुल्क जलपान कराया जायेगा. साथ ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में ट्रस्ट के सदस्य तत्पर रहेंगे.’
ये भी पढ़ें…
Ansh Anshika Case: अंश-अंशिका के परिवार को सरकारी योजनाओं की सौगात, CM हेमंत सोरेन की घोषणा
Ansh Anshika Case: बाबुलाल मरांडी ने लगाई झारखंड पुलिस को लताड़, CM हेमंत को भी दे डाली बड़ी सलाह
