Seraikela Kharsawan News : सड़क पार कर रही महिला कार के धक्के से घायल

चौका के पालगम मोड़ के पास हुई घटना, हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से हुआ फरार

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 12:46 AM

चौका. चौका क्षेत्र के चौका-कांड्रा मार्ग स्थित पालगम मोड़ पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर की है. घायल महिला की पहचान वनगोड़ा निवासी कल्ला देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, महिला पैदल सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान चौका से कांड्रा की ओर जा रहे तेज रफ्तार कार ने जोरदार धक्का मारा. इसमें महिला वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर आस-पास के लोग पहुंचे व इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी गयी, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया.

झाबरी में दूध से भरा वैन अनियंत्रित होकर पलटा

चौका. चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 झाबरी नतूनहीह गांव के समीप दूध से भरा वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे सड़क पर दूध बिखर गया. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तथा दुर्घटनाग्रस्त वैन को सड़क से हटाया गया. जानकारी के अनुसार, वैन चौका के टुइडुगंरी स्थित गणपति मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से दूध लेकर रांची जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर वैन पलट गया.

राजनगर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, चालक बचा

राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर राजनगर स्थित विद्युत उपकेंद्र के समीप सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तेज रफ्तार से जा रहा लौह अयस्क लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा ट्रक (डब्ल्यूबी-55-बी-7329) मुरुमडीह पार करने के बाद विद्युत उपकेंद्र के पास किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी के कारण चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया. सड़क किनारे गड्ढे से बचने के प्रयास में ट्रक असंतुलित हो गया और पेड़ से टकराने से पहले ही सड़क पर पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है