Seraikela Kharsawan News : कुकड़ू : झुंड से बिछड़ कर सड़क पर आये हाथी, दहशत

सड़क पर हाथियों को देख ग्रामीणों ने रास्ता बदला

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 12:32 AM

खरसावां/चांडिल. चांडिल वन क्षेत्र के दारुदा (कुकड़ू प्रखंड) में करीब एक दर्जन जंगली हाथी डेरा डाले हुए हैं. इनमें से दो हाथी मंगलवार को झुंड से अलग होकर सड़क किनारे विचरण करते देखे गये. जंगली हाथियों की चिंघाड़ से क्षेत्र के लोग डरे सहमे हुए हैं. दिन के उजाले में हाथियों के सड़क किनारे विचरण करते देख लोग अब आदरडीह-मिलन चौक मार्ग के रास्ते चलने से परहेज कर रहे हैं. लोग वैकल्पिक मार्ग से रास्ता बदल कर आवागमन कर रहे हैं. सोमवार की रात भी झुंड से बिछड़े इन दो हाथियों ने कुकड़ू के रूपरू गांव में सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया था. पिछले दो दशक से सरायकेला वन प्रमंडल का चांडिल रेंज हाथियों के उत्पात का मुख्य केंद्र बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को गांव से दूर जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है.

हाथियों से छेड़छाड़ न करें : शशि रंजन कुमार

चांडिल रेंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि रंजन कुमार ने ग्रामीणों से जंगली हाथियों से किसी तरह की छेड़छाड नहीं करने की अपील की है. जंगली हाथियों से दूरी बनाये रखें. उन्होंने कहा कि मेला का समय है. ऐसे में लोग विशेष सतर्कता बरतें. गांव में हाथी के आने की सूचना वन विभाग को दें. वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास करेगी. वन विभाग भी हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है.

कुकड़ू : हाथियों ने फसल रौंद कर बर्बाद किया

चांडिल. कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांवों में घुसकर किसानों के खेतों की सब्जी व खलिहानों में रखे धान को अपना निवाला बना रहा है. बीते सोमवार की रात बेरासीसिरूम पंचायत के रुपरू गांव के टोला खरकोचा में दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने बालिका महतो के खेत में लगे आलू और सत्यवान महतो के खेत में लगे गोभी की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया. वहीं, बैंगन और मिर्ची की फसल भी हाथियों द्वारा रौंदकर बर्बाद कर दी गयी. सुबह जब किसान खेत पहुंचे तो उन्होंने अपने खेतों में हुए नुकसान का जीवंत दृश्य देखा. किसानों ने वन विभाग से अपने क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने की मांग की है. क्षेत्र में हाथियों के लगातार हमले से ग्रामीणों में चिंता और भय का माहौल व्याप्त है.

मझगांव पहुंचा हाथियों का झुंड, घर से निकलकर भागे ग्रामीण

मझगांव. प्रखंड के मझगांव गांव के नीचे टोला में जंगली हाथियों का झुंड मंगलवार रात 9:00 बजे आ धमका. इस कारण नीचे टोला के लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागे. बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड लाल तालाब जंगल की ओर से होकर मझगांव का नीचे टोला पहुंच गया. मझगांव पुलिस सड़क पर गश्ती करते हुए उस ओर जाने से रोक रही है. मझगांव के थाना प्रभारी धीरज यादव ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. हाथियों का झुंड मझगांव पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है