Seraikela Kharsawan News : फदलोगोड़ा : टाटा हाइवे होटल के पीछे से शव बरामद, पहचान नहीं
पानी में शव उफलाता देख लोगों ने चांडिल पुलिस को सूचना दी
चांडिल. चांडिल थाना के फदलोगोड़ा स्थित टाटा-हाइवे होटल के पीछे एक युवक का शव बरामद किया गया. हालांकि, लाश की पहचान नहीं हो पायी है. पानी में उफलाता शव को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.
थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार, घटनास्थल के पास ट्रांसफाॅर्मर लगा है. पानी भरा होने से करंट से जान जाने की आशंक जतायी है. एनएच-33 फदलोगोड़ा में कल्वर्ट से पानी की निकासी नहीं होने से होटल हाइवे के पीछे बस्ती में जल जमाव की समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पानी निकालने की व्यवस्था की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
