Seraikela Kharsawan News : पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति बाधित

ईचागढ़ विस की समस्याओं को लेकर भाजपा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

By ATUL PATHAK | July 30, 2025 12:09 AM

चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के निर्देश पर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापनन सौंपा. चांडिल के मंडल अध्यक्ष प्रभात पोद्दार ने बताया कि सुवर्णरेखा नदी से चांडिल और रुचाप में जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन की मरम्मत जरूरी है. भारी बारिश के कारण चांडिल डैम रोड स्थित बामनी नदी के ऊपर गुजरने वाले पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. चांडिल में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित है.

हाथी प्रभावितों को मुआवजा देने में वन विभाग लापरवाह:

भाजपा के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने बताया कि नीमडीह प्रखंड की झिमड़ी, लाकड़ी व हेवेन पंचायत क्षेत्र में थैलेसीमिया बीमारी फैली है. इसके रोकथाम के उपाय करना जरूरी है. नीमडीह व कुकड़ू प्रखंड के अधिकतर गांव हाथियों से प्रभावित हैं. कई गांव में जान माल की क्षति हुई है. उचित मुआवजा देने में वन विभाग लापरवाही कर रहा है. इस पर समाधान करने की मांग की. चांडिल प्रखंड अंतर्गत एनएच 32 से कांगलाटांड़ तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना को जल्द पूरा कराने, नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी गांव के लोगों ने राशन डीलर को बदलने की मांग की है. डीएसी ने अबतक कार्रवाई नहीं की है. गांव के लोग आहत हैं.

दुली गांव के स्कूल में शिक्षक की कमी से पढ़ाई बाधित:

कुकड़ू प्रखंड के दुलमी गांव के विद्यालय में 200 छात्र छात्राएं पठन-पाठन करते हैं. यहां के शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में भेजा गया है. इससे पठन-पाठन बाधित हो रहा है. इससे जल्द वापस अपने मूल विद्यालय में लाने की मांग की गयी है. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, चांडिल मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार पोद्दार, दिलीप गोराई आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है