seraikela kharsawan news: खड़े कंटेनर से टकरायी बाइक, चक्रधरपुर का युवक घायल

सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क किनारे खड़े कंटेनर से बाइक टकरा गयी, जिसमें वाहन चालक मुरसलम आजम (19) गंभीर रूप से घायल हो गया.

By DEVENDRA KUMAR | July 1, 2025 1:32 AM

सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क किनारे खड़े कंटेनर से बाइक टकरा गयी, जिसमें वाहन चालक मुरसलम आजम (19) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को एमजीएम रेफर कर दिया. घटना सोमवार की शाम करीब 6 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, मुरसलम आजम चक्रधरपुर का रहने वाला है. वह काम करने के लिए कोलाबिरा आया था. सोमवार की शाम वह बाइक से सरायकेला बाजार आ रहा था. इसी दौरान प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया. उसकी जांघ की हड्डी टूट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है