Seraikela Kharsawan News : तीरंदाजों ने दिया अनुशासन और समर्पण का संदेश

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर गुरुवार को खरसावां में जिला तीरंदाजी संघ ने रन फॉर स्पोट् र्स का आयोजन किया.

By AKASH | August 29, 2025 11:56 PM

खरसावां.

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर गुरुवार को खरसावां में जिला तीरंदाजी संघ ने रन फॉर स्पोट् र्स का आयोजन किया. तीरंदाजों ने खेल को बढ़ावा देने से संबंधित अलग-अलग स्लोगन लिखीं तख्तियां हाथों में लेकर दौड़ लगायी. इस दौरान तीरंदाजों ने विभिन्न मुहल्लों से दौड़ते हुए पुन: दामादिरी मैदान में रन फॉर स्पोट् र्स का समापन किया. भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सह सरायकेला-खरसावां जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत चंद्र मोहंती ने तीरंदाजों को हमेशा खेल नियमों को अनुपालन करते हुए खेलने का संकल्प दिलाया. सुमंत चंद्र मोहंती ने कहा कि जिला तीरंदाजी संघ व खरसावां के दामादिरी मैदान का इतिहास काफी स्वर्णिम रहा है. यहां से दीपिका कुमारी, गोरा हो, मंगल हो, मंजुदा सोय, पलटन हांसदा, सुमनलता मुर्मू, संजय स्वांसी, कालीचरण बेसरा समेत 28 अंतराष्ट्रीय तीरंदाज निकले हैं, जिन्होंने तीरंदाजी के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है. साथ ही खेल के लिए अनुशासन को सबसे जरूरी बताते हुए खिलाड़ियों से अनुशासन में रहकर खेलने की अपील की. जिला तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष उत्तम मिश्रा ने कहा कि खेल के मामले में जिले की माटी काफी उर्वर है. तीरंदाजी के क्षेत्र में यहां की प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का मान बढ़ाया है. उन्होंने तीरंदाजों से एकाग्रता के साथ खेलते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. मौके पर तीरंदाजी कोच हिमांशु मोहंती, शिव कुमार कुंभकार, तीरंदाज अभिषेक डोगरा, सूरज सोय, राहुल तियु, उषा कुंभकार आदि उपस्थित थे.

राजकीय प्लस टू उवि में रन फॉर स्पोर्ट्स का आयोजन

खरसावां.

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में रन फॉर स्पोट् र्स का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के साथ दौड़ लगाते हुए लोगों को खेल के प्रति जागरूक किया. इस दौरान स्कूल की प्राचार्य मंजू कुमारी हेंब्रम ने स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मुख्य रूप से खगेन कैवर्त, राज पांडा, सुनील महतो, सुधाकर सोरेन, अभिमन्यु पांडेय, विशाल साहू मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है