Accident in Kharsawan: खरसावां में ट्रैक्टर की टक्कर से 2 चचेरे भाइयों की मौत, ऐसे हुई दुर्घटना
Accident in Kharsawan: खरसावां में सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. दोनों बाइक से शादी के लिए लड़की देखने जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Accident in Kharsawan | खरसावां, प्रताप मिश्रा: झारखंड के खरसावां में सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. घटना के वक्त दोनों बाइक से शादी के लिए लड़की देखने जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, रविवार को खरसावां से रड़गांव जाने वाले रास्ते पर रायजामा गांव के पास एक ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह 9 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. मृतकों की पहचान इचागढ के सितु गांव निवासी 48 वर्षीय गोपाल सिंह मुंडा और 31 वर्षीय वीरू गुरम सिंह मुंडा के रूप में की गयी है.
ट्रैक्टर के ठोकर से गिरे मृतक
घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों भाई बाइक से खरसावां के पतपत गांव में शादी के लिए लड़की देखने आ रहे थे. इस बीच जैसे ही वे रायजामा मोड पर पहुंचे, तभी विपरित दिशा से जा रही ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दिया. इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर झाड़ी में जा घुसा. ग्रामीणों ने जब दोनों युवकों को सड़क पर गिरा देखा, तो इसकी सूचना खरसावां पुलिस को दी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी.
थाना प्रभारी ने क्या बताया
घटना को लेकर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर और बाईक को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें
Deoghar News : बिजली विभाग ने शुरू की मेले की तैयारी, बदले जायेंगे नंगे तार, लगेंगे स्मार्ट मीटर
Political News : रिम्स-टू के निर्माण में अब खून-खराबे पर उतारू हो गयी है सरकार : भाजपा
