Seraikela Kharsawan News : खोकरो मोड़ पर तेज रफ्तार हाइवा घर से टकराया, क्षतिग्रस्त
बड़ा हादसा टला, घर क्षतिग्रस्त जानमाल को नुकसान नहीं
राजनगर.
हाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच 220) स्थित खोकरो मोड़ के पास गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा होने से टल गया . लगभग सुबह 5 बजे तेज रफ्तार भारी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर के छज्जे में जा घुसा. हादसे के समय घर के सदस्य सो रहे थे. सौभाग्य से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन मकान को नुकसान पहुंचा है.घटनास्थल पर राहत कार्य:
धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने बताया कि खोकरो मोड़ क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और बढ़ते ट्रैफिक के कारण सड़क हादसे आम होते जा रहे हैं . कई बार प्रशासन से स्पीड कंट्रोल, स्पीड ब्रेकर एवं अन्य सुरक्षा उपायों की मांग की गयी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.पुलिस ने वाहन को जब्त किया:
अग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाये गये तो भविष्य में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अनियंत्रित वाहन को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. हाटा-चाईबासा मार्ग पर हाल के महीनों में कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जानें गई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
