ब्रम्हानंद अस्पताल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

12 केएसएन 3 : प्रदर्शन करते रेलवे कर्मचारीसंवाददाता, खरसावां : चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों के परिजनों का जमशेदपुर के ब्रम्हानंद अस्पताल में इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले राजखरसावां स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया गया. दक्षिण-पूर्व रेलवे मजदूर संघ के अरिंदम बोस ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

12 केएसएन 3 : प्रदर्शन करते रेलवे कर्मचारीसंवाददाता, खरसावां : चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों के परिजनों का जमशेदपुर के ब्रम्हानंद अस्पताल में इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले राजखरसावां स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया गया. दक्षिण-पूर्व रेलवे मजदूर संघ के अरिंदम बोस ने कहा कि लंबे अरसे से चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों के परिजनों का जमशेदपुर के ब्रम्हानंद अस्पताल में इलाज की व्यवस्था कराने की मांग दक्षिण-पूर्व रेलवे मजदूर संघ की ओर से की जा रही है. परंतु अब तक मांग पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. कर्मचारियों को जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने पर कर्मचारियों के परिजनों को काफी सुविधा मिलेगी. मौके पर कई कर्मचारी मौजूद थे.