Seraikela Kharsawan News : एक माह में मलेरिया के 32 व लूज मोशन के 26 मरीज भर्ती

बरसाती बीमारी जैसे डायरिया, मलेरिया, मौसमी बुखार के मरीजों का सदर अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गया है.

By AKASH | June 8, 2025 11:34 PM

सरायकेला.

बरसात शुरू होने से पूर्व ही जिले के लोग बरसाती बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं. वहीं लगातार प्री मानसून की बारिश होने से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. बरसाती बीमारी जैसे डायरिया, मलेरिया, मौसमी बुखार के मरीजों का सदर अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गया है. बीमारी के हल्के लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल के ओपीडी से ही चिकित्सकों की ओर से दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है. कुछ गंभीर लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है. दिन प्रतिदिन सदर में पहुंचने वाले मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

उपचार के बाद मरीज स्वस्थ हो रहे हैं

सदर अस्पताल के आंकड़ों की मानें तो बीते मई माह में मलेरिया से पीड़ित गंभीर लक्षण वाले 25 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया. जबकि डायरिया के लक्षण वाले लूज मोशन से पीड़ित 24 मरीजों को भी र्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं जून माह के प्रथम सप्ताह में ही इन बीमारियों से पीड़ित 9 मरीजों को अस्पताल के इनडोर में भर्ती किया गया है. इनमें 7 मलेरिया के और 2 लूज मोशन के मरीज शामिल हैं. हालांकि, उपचार के बाद मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं.लूज मोशन, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के मरीज पहुंच रहे हैं. गंभीर स्थिति होने पर इंडोर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. स्वस्थ होने पर मरीज घर भेजा जा रहा है.

-डॉ चंदन कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल सरायकेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है