24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : ट्रेन में छूटे यात्री का ट्रॉली बैग आरपीएफ ने किया सुपुर्द

ट्रॉली बैग में डेल कंपनी का लैपटॉप (कीमत- 38 हजार रुपये) व तीन हजार रुपये का अन्य सामान के अलावा स्कूल का प्रमाण व बैंक का पासबुक था. वहीं, उक्त यात्री को सभी समान के साथ बैग मिलने पर उन्होंने आरपीएफ का आभार व्यक्त किया है.

साहिबगंज आरपीएफ ने दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री के छुटे हुए ट्रॉली बैग को शुक्रवार को सौंप दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि यात्री प्रेम सागर कुमार दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस (13236 ) से बाढ़ से कहलगांव के लिए सफर कर रहा था. कहलगांव में वे उतर गया. हालांकि इस बीच उनका अमेरिकन टूरिस्टर कंपनी का ट्रॉली बैग ट्रेन में ही छूट गया था. आरपीएफ को इसकी सूचना मिलने पर ट्रेन से आरपीएफ ने बैग को बरामद किया. वहीं, ट्रॉली बैग में डेल कंपनी का लैपटॉप (कीमत- 38 हजार रुपये) व तीन हजार रुपये का अन्य सामान के अलावा स्कूल का प्रमाण व बैंक का पासबुक था. वहीं, उक्त यात्री को सभी समान के साथ बैग मिलने पर उन्होंने आरपीएफ का आभार व्यक्त किया है.

मंडरो के 12 पंचायतों में वितरण के लिए आया 1197 कंबल

ठंड का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. रविवार की सुबह से शाम तक शीतलहरी का सितम रहा. ठंड के दिनों में वृद्धों व असहायों को ठिठुरन से बचाने के लिए मंडरो की 12 पंचायतों के लिए कुल 1197 कंबल आया हुआ है, जबकि मंडरो प्रखंड की आबादी 99870 हजार है. प्रत्येक पंचायतों को 90 कंबल वितरण के लिए दिया जा रहा है, तो यह सोचने वाली बात है कि ठंड में इतनी आबादी वाले प्रखंड में 1197 कंबल से कैसे वृद्धों व असहायों की ठंड कैसे कटेगी? बातें करें पंचायतों की तो एक पंचायत में 90 कंबल का ही वितरण किया जाना है. बीडीओ मेघनाथ उरांव ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से कंबल कम मात्रा में आया हुआ है, लेकिन मुखिया को निर्देश दिया गया है कि वृद्धों व अन्य जरूरतमंदों को चिह्नित करके ही कमल का वितरण करें.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू और साहिबगंज डीसी समेत तीन को ईडी का समन, जानें क्या है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें