24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : दाहू यादव के घर पर सीबीआई की छापेमारी, जानें पूरा मामला

सीबीआई की टीम ने दाहू यादव के घर पर छापा मारा है. मामले अवैध खनन से जुड़ा है. अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा के अपने बयान से मुकरने के बाद सीबीआई मामले की जांच कर रही है.

साहिबगंज, राजा नसीर : अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. मंगलवार सुबह करीब 11:15 बजे सीबीआई की टीम दाहू यादव के आवास पहुंची, जहां से उनके आवास के निकट बने बथान में पहुंचकर सीबीआई ने जांच पड़ताल की. साथ ही कई से पूछताछ भी की. पूरा मामला 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है. इस मामले की जांच के दौरान ईडी के गवाह विजय हांसदा अपने बयान से मुकर गए थे. विजय हांसदा का कहना था कि उन पर दवाब डालकर बयान लिया गया था. दबाव डालने वालों में दाहू यादव की नाम भी शामिल था. ईडी के गवाह विजय हांसदा के मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है. इसी सिलसिले में सीबीआई ने दाहू यादव के घर पर रेड की है. खबर लिखे जाने तक सीबीआई दाहू यादव के बथान में कुछ कागजात व दस्तावेजों सहित कई मामले में दाहू के पिता पशुपति यादव से पूछताछ कर रही थी.

Also Read: IT Raid in Ranchi: पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर आईटी छापा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें