निर्माण के अगले दिन ही उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीणों ने जताया विरोध

सड़क उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

By ABDHESH SINGH | April 9, 2025 8:31 PM

बरहरवा. प्रखंड के बिशनपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. स्थानीय ग्रामीण हाशिम अख्तर, लुत्फुल हुसैन, अब्दुस सुकुर, अबु तालीम, सैदुर शेख सहित अन्य ने बताया कि बीते 5 अप्रैल को बिशनपुर पंचायत भवन के समीप सड़क निर्माण कराया तो गया लेकिन कार्य में भारी लापरवाही बरती गई. निर्माण के अगले ही दिन कई जगहों पर सड़क उखड़ गयी. जिसे लेकर ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के समय संवेदक की ओर से सड़क की साफ-सफाई भी नहीं कराई गई. पिचिंग से पहले तेल भी नहीं डाला गया. सड़क में पिचिंग करते समय ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था लेकिन कार्य करा रहे कर्मियों के द्वारा टालमटोल कर रात में ही काम पूरा कर दिया गया. बताते चलें कि 14 सितंबर 2023 को सांसद विजय हांसदा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से दुलमपुर से पुरुलियाडांगा होते हुए केंदुआ तक करीब 9.15 किलोमीटर के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. उक्त योजना की प्राक्कलित राशि 763.896 लाख रुपए है. इससे पहले दुलमपुर गांव में भी ग्रामीणों ने उक्त योजना के तहत पुल निर्माण में अनियमितता बरते जाने की कई बार शिकायत भी की है. इधर, सड़क बनने के अगले ही दिन सड़क उखड़ जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है