गश्ती पुलिस पर पथराव, एक पदाधिकारी घायल
गांव में शराब के नशे में झगड़ रहे लोगों को समझा रही थी पुलिस
तालझारी. तालझारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गश्ती के दौरान पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, बीती रात थाना क्षेत्र के महाराजपुर नया टोला गांव में गश्ती पर निकली पुलिस टीम पर शराबियों और असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी चोटिल हो गए. थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 15 नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार रात एसआई अनिल कुमार यादव अपने दल बल के साथ क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान महाराजपुर नया टोला के समीप सड़क के किनारे शराब के नशे में दो व्यक्ति आपस में झगड़ रहे थे. गश्ती दल ने उन्हें समझाकर घर भेजने का प्रयास किया, तभी एक गली में दो से तीन लोग घुसकर हंगामा करने लगे. गाली-गलौज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी पथराव करने लगे, जिससे एक पुलिस अधिकारी को पत्थर लगने से चोटें आयीं. थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 42/25 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
