सड़क निर्माण के दौरान मलबे से आवागमन में हो रही परेशानी

लोगों को हो रही परेशानी

By ABDHESH SINGH | April 20, 2025 8:23 PM

मंडरो. मिर्जाचौकी के पश्चिमी रेलवे फाटक से मिर्जाचौकी स्टेशन चौक और यहां से भगैया, मंडरो होकर बोआरीजोर तक हो रहे सड़क निर्माण में कई जगह ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य करा रहे संवेदक के मनमानी की शिकायत की थी. वहीं सड़क निर्माण कार्य में एक साइड पोकलेन से तोड़ा जा रहा था, ताकि दूसरी तरफ से मोटरसाइकिल सहित छोटे वाहनों का आवागमन होता रहे. लेकिन रेलवे फाटक से मिर्जाचौकी बाजार के बीच सड़क निर्माण के दौरान एक तरफ तोड़कर दूसरी तरफ उसका मालवा रख दिया गया है. इससे की सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. सड़क पर मोटरसाइकिल पार करना तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं कई लोगों ने कहा कि इस हालत में अगर आपातकालीन सेवा में बीमारी से पीड़ित को लेकर एंबुलेंस आ जायें, तो उस पीड़ित व्यक्ति का क्या होगा. मिर्जाचौकी के समाजसेवी भल्टू चौधरी ने सड़क पर रखे मलबा को जेसीबी मशीन से हटवाया, तब जाकर सड़क पर आवागवन सुगमतापूर्वक चालू हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है