उग हो सूरज देव भइले बिहान.. गीत से गूंज रहा क्षेत्र

लोक आस्था के महापर्व पर श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

By ABDHESH SINGH | April 3, 2025 10:26 PM

बरहरवा. लोक आस्था का पर्व चैती छठ पर गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सूर्य उपासना के इस महान पर्व को लेकर बरहरवा नगर की रेलवे कॉलोनी स्थित कलपोखर सहित अन्य तालाबों में व्रतियों ने आस्था के साथ सूर्य देव की पूजा-अर्चना करते हुए संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की. इससे पहले व्रती छठी मैया के गीत गाकर जलाशयों तक पहुंचीं. उनके साथ श्रद्धालु भी शामिल थे. शुक्रवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न हो जाएगा. इसके बाद व्रती निर्जला उपवास तोड़ेंगी. वही, कल पोखर में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए छठ पूजा कमेटी के द्वारा सारी तैयारी बेहतर ढंग से की गयी थी. लोगों की किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है