महादेवगंज में तेज रफ्तार पिकअप ने दंपती को मारी टक्कर , रेफर

आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया

By ABDHESH SINGH | April 25, 2025 9:10 PM

साहिबगंज. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज चौक के पास दोपहर पिकअप ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल दंपती की बेटा अमित कुमार का शादी शुक्रवार को ही था बारात निकलती. बारात के कुछ सामान दंपती सामान खरीदने के लिए साहिबगंज आये. समान खरीद कर मोटरसाइकिल से वापस जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हो गया. इकलौते बेटे अमित कुमार का आज बारात मिर्जाचौकी डिहारी से ब्राह्मण पंचायत धर्मशाला को आनेवाला था. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां ड्यूटी पर रहे डॉ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. घायल गर्जन प्रसाद यादव व पत्नी राजकुमारी देवी के सिर पर चोट लगी है. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है. पिकअप को पकड़ लिया गया है. इधर, घायल होने पर बारात में जो खुशी होनी थी मायूसी छा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है