Flood in Jharkhand : उफान पर गुमानी नदी, तीन दिनों से हो रही बारिश से बरहरवा में बाढ़, सड़कें जलमग्न, घरों में घुसा पानी

पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से गुमानी नदी उफान पर है. इस कारण बरहरवा के कई इलाकों में बाढ़ आ गयी है. बरहरवा के जूहीबोना, जमालपुर, हरिहरा, पुरूलियाडांगा, डोमपाड़ा, चाकपाड़ा, महाराजपुर, चौलिया, काकजोल, महाराजपुर फाटक, भीमपाड़ा, ढाटापाड़ा, पलाशबोना सहित अन्य गांवों में करीब एक हजार लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2020 11:16 AM

बरहरवा (साहिबगंज) : पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से गुमानी नदी उफान पर है. इस कारण बरहरवा के कई इलाकों में बाढ़ आ गयी है. बरहरवा के जूहीबोना, जमालपुर, हरिहरा, पुरूलियाडांगा, डोमपाड़ा, चाकपाड़ा, महाराजपुर, चौलिया, काकजोल, महाराजपुर फाटक, भीमपाड़ा, ढाटापाड़ा, पलाशबोना सहित अन्य गांवों में करीब एक हजार लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Also Read: World Bank Loan : गोल बिल्डिंग से कांको मठ तक सड़क का निर्माण, आठ नहीं, चार लेन की बनेगी सड़क
मुख्य बातें :- 

  • खेतों में घुसा पानी, फसल को हो सकता है नुकसान

  • प्रशासन ने शुरू नहीं किया है राहत कार्य

  • ढाटापाड़ा के पास करनी नदी पर बने पुल के ऊपर से बह रहा पानी

  • महाराजपुर रेलवे फाटक के समीप जलजमाव

Also Read: बुलंद होते जा रहे हैं अपराधियों के हौसले, डेको के साइट इंचार्ज की गाड़ी पर बमों से हमला

पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर ढाटापाड़ा करनी नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं, बरहरवा-हिरणपुर मुख्य पथ बिशनपुर केंदुआ पुल के ऊपर से भी पानी तेज रफ्तार से आ रहा है. हरिहरा, महाराजपुर रेलवे फाटक के समीप भी पानी काफी बढ़ गया है. इस कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बरहरवा-फरक्का एनएच-80 निसिंद्रा कटान के पास से पानी ऊपर से बह रहा है.

इस तरह बरहरवा क्षेत्र को जोड़ने वाली अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गयी है. अगर गुमानी नदी के बाढ़ का पानी दो-तीन दिनों में कम नहीं होता है तो सैकड़ों हेक्टेयर में लगा धान की फसल बर्बाद हो जायेगी. लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है. कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है. कई लोगों के घरों की दीवार गिर गयी है. उन्हें यह भय सता रहा है कि उनका पूरा घर बाढ़ में न चला जाये. क्षेत्र में बाढ़ को लेकर पूरी तरह परेशानी बढ़ गयी है.

Also Read: Dumka & Bermo Byelection : दुमका विस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे बाबूलाल मरांडी, कहा- शिबू-रूपी को हराया, अब बेटे को हराने की इच्छा नहीं

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version