केंदुआ चौक से हटेगा अतिक्रमण, सीओ ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
24 घंटे का अल्टीमेटम देते कहा कि सड़क किनारे लगने वाले सब्जी व अन्य दुकानें केंदुआ साप्ताहिक हाट के समीप लगायें.
प्रतिनिधि, पतना अंचल क्षेत्र के सबसे बड़े बाजार केंदुआ चौक अब अतिक्रमणमुक्त होगा. मंगलवार को बीडीओ सह अंचलाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते कहा कि सड़क किनारे लगने वाले सब्जी व अन्य दुकानें केंदुआ साप्ताहिक हाट के समीप लगायें. उन्होंने सड़क को अतिक्रमण कर छप्पर व दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया. बताते चलें कि केंदुआ चौक में स्थानीय दुकानदार व सड़क किनारे अतिक्रमण कर सब्जी दुकान लगाने के कारण प्रतिदिन शाम को केंदुआ में जाम लगता है. राहगीरों को समस्या होती है. यह मामला केंदुआ के पंचायत समिति सदस्य राजेश यादव के द्वारा पंचायत समिति सदस्य की बैठक में कई बार उठाया गया था. स्थानीय 148 ग्रामीणों, दो पंचायत समिति सदस्य व मुखिया ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करते हुए सीओ से शिकायत की थी. याद हो कि दो वर्ष पूर्व भी तत्कालीन अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी के द्वारा कई दुकानदारों को नोटिस किया था और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. काफी हद तक अतिक्रमणमुक्त हो गया था, लेकिन पुनः स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया. इस कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बीडीओ ने कहा कि सरकारी स्थल में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है. अगर अतिक्रमण नहीं हटायी जाती है, इसके नुकसान की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी. नागरिक सुविधा के लिये किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. मौके पर सीआई, अमीन व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
