पांच दिनों बाद जिंदगी की जंग हार गया शगुन हांसदा

दो जनवरी को ऑटो व टैंकर में हुई थी टक्कर, छह की गयी जान

By ABDHESH SINGH | January 6, 2026 8:59 PM

पतना. नये साल के जश्न के बीच साहिबगंज में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. घटना में अब मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है. इसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. बताते चलें कि दो जनवरी को रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर ऑटो व तेल टैंकर के बीच टक्कर में घायल 8 वर्षीय शगुन हांसदा की मौत मंगलवार की दोपहर पश्चिम बंगाल के बहरामपुर के मेडिकल कॉलेज में हो गयी. सड़क दुर्घटना में शगुन हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसकी स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ रही थी. दुर्घटना में दो मासूम स्कूली बच्चों के साथ टेंपो चालक, एक महिला व दो चचेरे भाई की जान गयी है. इधर, शगुन की मौत की खबर मिलते ही उसके गांव डाहूजोर हटिया टोला में सन्नाटा छा गया. शव घर लाने की प्रक्रिया की जा रही थी. बुझ गया घर का इकलौता चिराग मृतक शगुन हांसदा के चाचा लक्ष्मण हांसदा ने बताया कि शगुन, रामकृष्ण हांसदा का इकलौता पुत्र था. शगुन की बड़ी दीदी है. हादसे से उसके माता-पिता सदमे में हैं. पिछले पांच दिनों से उनका इलाज बहरामपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां उसकी स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ रही थी. दुर्घटना में शगुन के सिर में चोट आयी थी. वहीं, मृतक शांति हेंब्रम व शगुन हांसदा दोनों फुफेरे-ममेरे भाई-बहन थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है