फुटबॉल में रांची की टीम बनी विजेता, 5 लाख रुपये मिले इनाम
सिंगा मैदान में एडीसी क्लब ने टूर्नामेंट का किया था आयोजन, फाइनल संपन्न
बरहेट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंगा मैदान में एडीसी क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को बीएसके कॉलेज बरहरवा व एमएम क्लब रांची के बीच खेला गया. इसके पूर्व अतिथि उपस्थित झामुमो प्रवक्ता पंकज मिश्रा, केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, सचिव मुजीबुर रहमान, निमाय चंद शील, छवि हेंब्रम समेत अन्य ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए फुटबॉल पर किक मारकर शुभारंभ किया. दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले में दोनों हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. मुकाबले का निर्णय पेनल्टी शूट से तय हुआ. इसमें एमएम स्पोर्टिंग क्लब रांची एक गोल से जीत दर्ज कर विजेता रही. विजेता टीम को अतिथियों के हाथों पांच लाख रुपये नकद राशि व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 4 लाख रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. सेमी फाइनल में हारनेवाली टीम को एक-एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
