दो शातिर चोर गिरफ्तार, टोटो की छह बैट्री जब्त

नगर थाने की पुलिस ने दुसाधपाड़ा कबाड़ी दुकान में की छापेमारी

By ABDHESH SINGH | January 6, 2026 8:46 PM

टमटम स्टैंड के पास दिया था चोरी की घटना को अंजाम साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र में टोटो बैटरी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर को गिरफ्तार किया है. नगर थाना से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा टमटम स्टैंड के पास खड़े टोटो से चार बैटरी चोरी कर ली गयी थी. 06 जनवरी की सुबह गुल्ली भट्टा यद्दू मोड़ के पास टोटो की बैटरी चोरी करते हुए दो शातिर बिटटू साहनी और अनीश मंडल को रंगे हाथों लोगों ने पकड़ कर बिजली पोल में बांध दिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गुल्ली भट्टा यद्दू मोड़ से चोरी की गयी दो बैटरी और घटना में इस्तेमाल टोटो को बरामद किया. इसके बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर टमटम स्टैंड से चोरी की गयी चार बैटरी भी दुसाधपाड़ा के कबाड़ी से छुपायी गयी हालत में बरामद की गयी. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि कांड संख्या 01/2026 दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बिद्दू साहनी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. छापेमारी दल में नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है