गीले व सूखे कचरे के सुरक्षित निबटारा की दी गयी ट्रेनिंग
नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नपं के सफाईकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया.
बरहरवा. नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नपं के सफाईकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. इस दौरान स्किल एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चंदन पांडे एवं मास्टर ट्रेनर सुजीत गिरी ने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारियों को नपं क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई करने, सफाई के दौरान सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान देने और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने संबंधी आवश्यक जानकारियां दीं. इसके अलावे कचरा प्रबंध के उपायों- गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करने, प्लास्टिक पुनर्चक्रण आदि के बारे में बताया. निर्देशक चंदन पांडे ने बताया कि अगले तीन दिनों तक नगर क्षेत्र के सभी कर्मियों को प्रेशिक्षित किया जायेगा. इससे सफाईकर्मियों को अपना कार्य करने में सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
