डिहारी गांव की महिलाओं की 39वें दिन भी रही धरना जारी

महिलाओं ने कहा कि पक्षियों की रक्षा करना, पारिस्थितिक तंत्र, जैव विविधता एवं प्रकृति संतुलन की रक्षा करना है. आइए, उनके संरक्षण का संकल्प लें.

By SUNIL THAKUR | January 6, 2026 6:06 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंज सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत डिहारी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर के समीप राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर मंगलवार को शांतिपूर्ण धरना 39वें दिन भी महिलाएं शामिल रही. महिलाओं ने कहा कि पक्षियों की रक्षा करना, पारिस्थितिक तंत्र, जैव विविधता एवं प्रकृति संतुलन की रक्षा करना है. आइए, उनके संरक्षण का संकल्प लें. धरना में हाजीपुर भिठ्ठा, पटवर टोला और भोलीया टोला की महिलाएं भी कंपकपाती ठंड में भी उपस्थित रहीं. महिलाएं अपनी मांगों पर अडिग रहकर दोहराया कि पक्षी अभयारण्य घोषित होना चाहिए. हवाई अड्डा नहीं चाहिए. फोरलेन सड़क नहीं चाहिए. उन्होंने गर्वित स्वर में “हमारी मांगें पूर्ण करो का उद्घोष भी किया. धरना स्थल पर रूपा भारती, उर्मिला देवी, ऊषा देवी, जिच्छा देवी, सविता देवी, सुमित्रा देवी, चंचला ओझा, पीहु, कुणाल, कलवतिया देवी, बबली देवी, उर्मिला देवी, ऊषा देवी, रीना देवी, सोनी देवी, सुमित्रा देवी, भागवती देवी, शियावती देवी, ज्योति देवी, मंजू ओझा, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, संजू देवी, जानकी देवी, रिना देवी, सोनी देवी, श्यामा देवी आदि मातृ-शक्ति उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है