साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी में चेयर कार लगने पर जताया आभार
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता की पहल से मिली सुविधा, चेंबर अध्यक्ष ने दिया धन्यवाद
साहिबगंज. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, साहिबगंज के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि साहिबगंज के व्यापारियों एवं आम जनता की लंबे समय से यह मांग रही थी कि साहिबगंज से हावड़ा के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन में कम से कम एक चेयर कार कोच तथा एक थ्री एसी कोच की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. बावजूद इसके, रेलवे द्वारा ट्रेन मेंटेनेंस के अभाव का हवाला देते हुए यह सुविधा अब तक प्रदान नहीं की जा रही थी. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा की सकारात्मक पहल के बाद रेलवे द्वारा 5 जनवरी से इंटरसिटी ट्रेन में चेयर कार कोच की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. उपलब्धि पर सदस्यों ने आभार जताया. चैंबर पदाधिकारियों ने कहा कि इस पहल से साहिबगंज के व्यापारियों व आम यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. पंकज मिश्रा को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, साहिबगंज भविष्य में भी उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा तथा जनहित से जुड़े कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा. मौके पर सचिव अंकित केजरीवाल, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, सह सचिव जाहिद खान, अजय कुमार डोकानियां, सदस्य शुभम तिवारी एवं अंकित तमाखुवाला उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
