बाइक दुर्घटना में रेफर हुए बिलाल की इलाज के दौरान मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती
कुछ रुपये कम रहने पर नर्सिंग होम ने इलाज से किया इनकार, भागलपुर ले जाने के क्रम में हो गयी मौत
साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडल कारा के निकट दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत में घायल हुए तीन युवकों में से मंगलवार देर शाम एक युवक मोहम्मद बिलाल की इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी है. देर रात उसका शव करणपुरातो लाया गया था. बुधवार सुबह कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना प्रभारी शशि सिंह के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. इस संबंध में जिरवाबाड़ी थाना में घायल मोहम्मद राजा ने आवेदन दिया है. इसमें जिक्र किया है कि मंगलवार सुबह मैं, मेरा भाई राज और मोहम्मद बिलाल एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर इलाज के लिए सदर अस्पताल जा रहे थे. तभी रास्ते में हमारी मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गयी. इसमें मोहम्मद बिलाल को गंभीर चोट आयी थी. कुछ देर वह ठीक था, इसके बाद उसकी परेशानी बढ़ने लगी. उसे एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर ने बताया कि उसके लिवर में खून जम गया है. हम लोगों ने इलाज करने के लिए कहा. उनके कहे अनुसार कुछ पैसे जमा कराये, लेकिन लगभग 70 रुपये बाकी रह गए थे. इसपर उन लोगों ने दवा देने से इनकार कर दिया. फिर कुछ ही देर में वहां से रेफर कर दिया. भागलपुर इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जबकि उसके पूर्व 15 वर्षीय राज को भी सदर अस्पताल से इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. इसका इलाज भागलपुर में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि राज फिलहाल आईसीयू में भर्ती है. उसकी स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में करणपुरातो निवासी राजा अंसारी ने बताया कि जैसे ही हमलोग मंडल कारा के निकट पहुंचे थे. तभी अचानक मंडल कारा के सिपाही की मोटरसाइकिल सामने आ गयी. दोनों मोटरसाइकिल की भिड़ंत में हम लोग तीनों जमीन पर गिर पड़े. इसी दौरान मोहम्मद राज के सिर पर गहरी चोट आयी. जबकि बिलाल को पेट में चोट आयी थी. लेकिन हम लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि चोट इतनी गहरी है कि उसकी मौत हो जाएगी. क्या कहते हैं थाना प्रभारी : मंडल कारा के निकट दो मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में पुलिस ने फर्द बयान पर दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में कांड संख्या 65/25 अंकित करते हुए दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों पर कार्रवाई की गयी है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे का कार्य किया जाएगा. ईद मनाने के लिए मुंबई से करणपुरातो आया था बिलाल : बिलाल की मौत से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. एक दिन पूर्व हुए ईद की खुशी का त्योहार दूसरे दिन मातम में तब्दील हो गया. बात-बात पर पिता की आंखें नम हो रही थी. आंख से आंसू छलक रहे थे. बेटे का जिक्र करते हुए रो-रो कर अपने बेटे को पुकारते हैं. उनके पिता कहते हैं बेटा तू कहां है वापस आजा. बताया गया है कि बिलाल मुंबई में केक की बड़ी दुकान में काम करता था. वह केक बनाने में एक्सपर्ट था. अपने दोस्तों से कहकर निकला था कि मैं अपने घर ईद मनाने जा रहा हूं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर थी. आठ अप्रैल को मुंबई वापस जाने वाला था फोटो नं 02 एसबीजी 31,32 है कैप्सन – रोते-बिलखते परिजन व दुघर्टना की जानकारी देते मृतक के परिजन. तालझारी. घायल युवक करणपुरा निवासी मो राजा अंसारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह हादसे के समय मो बिलाल को अंदरूनी गंभीर चोटें आयी, परंतु उस वक्त उसे कुछ महसूस नहीं हुआ. लोगों ने आनन-फानन में घायल मो राजा अंसारी व मो राज का इलाज सदर अस्पताल में कराया. वहां गंभीर स्थिति देखते हुए मो राज को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं कुछ समय के बाद मो बिलाल को पेट में दर्द होने लगा, तब जाकर उसको इलाज के लिए नर्सिंग होम ले गया. जहां वहां के डाॅक्टर द्बारा पहले इलाज के लिए रुपया जमा करने को कहा. कुछ रुपए कम रहने के कारण इलाज नहीं हो पाया. मो बिलाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस से इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक के पिता मो नईम ने रोते-रोते कहा कि कुछ रुपए कम रहने के कारण समय पर बेटा का इलाज नहीं हो सका, जिसके कारण बेटे की मौत हो गयी. प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने बताया कि तीन भाई-बहन में से मो बिलाल मंझला भाई था. वह मुंबई में केक लाइन में काम करता था. ईद के मौके पर चार दिन पूर्व ही घर आया था. आठ अप्रैल को मुंबई वापस जाने के लिए टिकट था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
