रॉयल इंटरनेशनल स्कूल का पदाधिकारियों ने किया शुभारंभ

रॉयल इंटरनेशनल स्कूल का पदाधिकारियों ने किया शुभारंभ

By ABDHESH SINGH | April 18, 2025 9:47 PM

साहिबगंज. मदनशाही गोपाल चौकी गांव में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के रॉयल इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ अतिथि शिक्षा विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार ने किया. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतना बड़ा विद्यालय का होना निश्चित रूप से विकास की लकीर खींचने की बराबर है. प्राचार्य प्रबंधक मो सब्बुल अंसारी ने अतिथियों का स्वागत किया. ग्रामीण स्तर पर इतने बड़े विद्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चाें को बेहतर शिक्षा मिलेगी. विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने भी अपनी बात रखी. कहा कि छोटी सी उम्र में कितना बड़ा काम करना सब्बुल अंसारी के लिए बड़ी उपलब्धि है. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुकुलचंद्र मिश्र ने भी विद्यालय की प्रशंसा की. मौके पर व्यवसायी सागर एहसान, मदनकांत , बोदी सिन्हा, सुरेश शाह, आफताब आलम, रियाजुल अंसारी मुखिया अलाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है