नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें युवा पीढ़ी
मांडर कालेज में मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध व्याख्यामांडर काॅलेज में मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध व्याख्यान
प्रतिनिधि, मांडर.
मांडर काॅलेज के सभागार में गुरुवार को पुलिस ने मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत व्याख्यान का आयोजन किया. जिसमें आरक्षी निरीक्षक शशि भूषण चौधरी ने छात्रों को मादक पदार्थों के सेवन से बचने व नशापान के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. कहा की नशे के सेवन से लोगों की जिंदगी तबाह हो रही है. इसलिए सभी नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें. उन्होंने विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी. इस अवसर पर काॅलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ केपी शाही ने मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर अजीत कुमार, पीके चौबे, काॅलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ अनसेलम मिंज, सलीम अंसारी, डॉ विवेक शाही, डॉ ममता कुमारी, डॉ चांदनी कुमारी, प्रो सेनेल टेटे, दिव्या कुमारी, सुषमा कुमारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.मांडर काॅलेज में मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध व्याख्यान
मांडर 1, नशा के खिलाफ अपनी बात रखते आरक्षी निरीक्षक व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
