बंद खदान में नहाने गया 18 साल का युवक डूबा, शव तलाशने के लिए उतरी एनडीआरएफ की टीम
Youth Drowned in Abandoned Mine: झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम में एक बंद खदान में नहाने गये 3 युवकों में एक डूब गया. 18 साल के इस युवक का शव निकालने में 24 घंटे बाद भी सफलता नहीं मिली है. एनडीआरएफ की टीम 5 घंटे से खदान में उतरी हुई है, लेकिन अब तक शव का अता-पता नहीं चला है.
Youth Drowned in Abandoned Mine| नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत करकट्टा गांव में एक बंद खदान में नामकुम तेतरी टोली निवासी राजकुमार राय का 18 वर्षीय बेटा समीर कुमार डूब गया. वह अपने 2 दोस्तों के साथ नहा रहा था. घटना रविवार देर शाम की है.
पुलिस ने खदान से शव निकालने का किया प्रयास
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अपने स्तर से खदान से शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने तत्काल वरीय अधिकारियों एवं एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से शव नहीं निकाला जा सका.
5 घंटे बाद भी एनडीआरएफ को नहीं मिली सफलता
सोमवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम साढ़े 9 बजे खदान पहुंची एवं शव की खोजबीन शुरू की. टीम ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, परंतु 5 घंटे बाद भी शव नहीं मिल पाया. टीम अभी भी खोजबीन में जुटी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रविवार को 3 दोस्त नहाने उतरे थे खदान में
करकट्टा गांव स्थित सड़क निर्माण कार्य करा रही मधुकॉन कंपनी का प्लांट एवं पत्थर खदान था. विभाग द्वारा कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किये जाने के बाद प्लांट एवं खदान बंद हो गया. रविवार दोपहर 12 बजे समीर घर से निकला. उसके बाद वह अपने 2 दोस्तों के साथ खदान घूमने गया था. वहीं तीनों नहाने लगे.
चाची का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, चाचा ने कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार
Youth Drowned: एनडीआरएफ का प्रयास जारी
नहाने के दौरान समीर गहरे पानी में चला गया. दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन समीर डूब गया. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे, लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से कोई भी खदान के पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि खदान बहुत ज्यादा गहरा है. एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयासरत है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में आवासीय विद्यालय के छात्रावास में आग, बाल-बाल बची 25 लड़कियां
Jharkhand Weather Alert: कमजोर पड़ा मानसून, फिर भी झारखंड में 23 अगस्त तक होती रहेगी वर्षा
पलामू पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह ने किया आत्मसमर्पण, 37 कांडों में दर्ज है नाम
