Cricket : वाइएमसीए रांची क्रिकेट अकादमी का उदघाटन

बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए प्रैक्टिस पिच की सुविधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2025 8:33 PM

रांची. वाइएमसीए कांटा टोली में गुरुवार को वाइएमसीए रांची क्रिकेट अकादमी की शुरुआत हुई. अकादमी का उदघाटन अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर इंद्रजीत सिंह, जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडे, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद, वाइएमसीए के जेनरल सेक्रेटरी चोन्हस कुजूर और सेक्रेटरी आशीष टोप्पो ने संयुक्त रूप से किया. अकादमी के निदेशक मो वसीम और मो उजैर ने बताया कि यहां बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए प्रैक्टिस पिच की सुविधा है. इस अकादमी में बीसीसीआई लेवल ए कोच मो वसीम, पूर्व स्टेट प्लेयर जावेद खान, एनआइएस सर्टिफाइड कोच मो उजैर बच्चों को ट्रेनिंग देंगे. मौके पर मनोज बागे, सौरभ, संतोष, आफताब आलम, शौकत अली, रणविजय सिंह, इमरान, जावेद, गुड्डू समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है