मांडर के दर्जनों महिलाओं को नहीं मिली, योजना की राशि

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से प्रखंड की दर्जनों महिलाएं परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2025 10:07 PM

मांडर.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से प्रखंड की दर्जनों महिलाएं परेशान हैं. योजना का लाभ मिलने की आस में वह प्रतिदिन कभी बैंक तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. प्रखंड के पुनगी, मलती, हातमा, डुमरी, ब्राम्बे, कंजिया, कंदरी, मलती, मुरकुनी, सरगांव सहित अन्य गांव की महिलाएं बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंची. उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है. वहीं कुछेक का कहना था कि उन्हें पहली किस्त मिली है. लेकिन इस बार की राशि उनके खाते में नहीं आयी है. वर्तमान में सरकार द्वारा योजना के लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया जा रहा है. महिलाओं को डर है कि कहीं योजना की सूची से उनका नाम तो नहीं कट गया है. जिसकी जानकारी लेने के लिए योजना से संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर के पास महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. कंप्यूटर ऑपरेटर महिलाओं को समझा रहे हैं कि राशि भेजने की प्रक्रिया जारी है. सभी के खाते में पैसे पहुंच जायेंगे. बावजूद इसके महिलाओं का कार्यालय आना-जाना जारी है. जानकारी के अनुसार मांडर प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए करीब 24 हजार लाभार्थी सूचीबद्ध हैं. जिनमें से अब तक 18 हजार लाभार्थियों को ही 7500 की एकमुश्त राशि मिली है.मांडर 2, प्रखंड कार्यालय पहुंची महिलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है