तदाशा मिश्रा बनीं झारखंड की पहली महिला DGP, रिटायरमेंट से एक दिन पहले सरकार ने दिया तोहफा
Tadasha Mishra: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी तदाशा मिश्रा को सोमवार को झारखंड का पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया. इससे पहले कार्यवाहक के रूप में डीजीपी का पद संभाल रही थीं. सरकार ने नियुक्ति के लिए नियमावली में बदलाव किया और उन्हें पद सौंपा.
Tadasha Mishra: 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को झारखंड सरकार ने डीजीपी के पद पर नियुक्त किया है. अभी वह प्रभारी डीजीपी थी. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है. इसके साथ ही तदाशा मिश्रा झारखंड की पहली महिला डीजीपी भी बन गई हैं.
रिटायरमेंट से एक दिन पहले मिला तोहफा
आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा 31 दिसंबर 2025 को रिटायर कर रही थीं. लेकिन ठीक एक दिन पहले उन्हें राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. इसके लिए सरकार ने राज्य सरकार की महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड (पुलिस बल प्रमुख) का चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2025 में संशोधन किया.
अनुराग गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद तदाशा मिश्रा बनी थीं कार्यवाहक डीजीपी
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी तदाशा मिश्रा को इसी साल 6 नवंबर को झारखंड का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया था. अनुराग गुप्ता के डीजीपी पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद यह नियुक्ति की गई थी. अनुराग गुप्ता ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था. उनकी सेवानिवृत्ति छह नवंबर 2025 से मानी गई. गुप्ता को विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने झारखंड के डीजीपी पद से हटा दिया था.
