प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मिला पुरस्कार

रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में आयोजित जिंगल्स 2026 के दूसरे दिन सैलानियों ने जमकर मस्ती की.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | December 30, 2025 8:53 PM

प्रतिनिधि, रातू.

रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में आयोजित जिंगल्स 2026 के दूसरे दिन सैलानियों ने जमकर मस्ती की. रंगारंग कार्यक्रमों, मनोरंजक प्रतियोगिताओं और आकर्षक झूलों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. बच्चों ने चाइल्ड कार्टिंग का आनंद उठाया, वहीं युवक-युवतियां और महिलाओं ने झूलों व राइड्स का भरपूर लुत्फ लिया. नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियों के बीच पर्यटक झूमते रहे. दोपहर बाद से ही टिकट काउंटर पर पर्यटकों की लंबी कतार लग गयी. सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. पार्क के निदेशक नितेश नाथ शाहदेव की ओर से सभी सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिताओं में किड्स डांस, बैलून फोड़ो, पासिंग द बॉल और स्टैच्यू डांस शामिल था. डांस एंड फ्रिज प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी रानी, द्वितीय चाहत, तृतीय शुभ्रा. टर्न शॉक्स प्रतियोगिता में राजा चौधरी विजेता बने. नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम श्रेयांस, द्वितीय शान्वी रहे. स्मार्टेस्ट गर्ल प्रतियोगिता में प्रथम अभियांशी, द्वितीय परिणीति रही. सैलानियों ने ड्रैगन कोस्टर, गो-कार्ट, कैटरपिलर, स्काई ट्रेन सहित अन्य आकर्षक झूलों का भरपूर आनंद लिया. प्रतिदिन शाम चार बजे से छह बजे तक फन गेम्स का आयोजन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है