अंतर ईकाई एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सामग्री नहीं

एनके एरिया अंतर ईकाई एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए प्रबंधन के पास कोई खेल सामग्री नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2025 9:30 PM

डकरा. एनके एरिया अंतर ईकाई एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए प्रबंधन के पास कोई खेल सामग्री नहीं है. इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारी बात करने के लिए भी तैयार नहीं हैं. एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य गोल्टेन प्रसाद यादव और कल्याण समिति सदस्य हरेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्र के एक सक्षम पदाधिकारी का नाम लेकर बताया कि उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में छपी खबर के बाद जब हमलोगों ने प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर चर्चा की तो पता चला कि खेल सामग्री कहीं नहीं मिल रहा है. इधर, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि खेल कैलेंडर साल शुरू होते ही बन जाता है. कौन सी प्रतियोगिता कहां आयोजित होनी है यह सब तय रहता है, तो ऐसे में इसकी तैयारी तब क्यों की जाती है जब मेजबान एरिया से टीम भेजने का पत्र आता है. सलाहकार समिति की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी तो उस समय भी कुछ नहीं बताया गया. सामाग्री का रोना खेल-खिलाड़ी और क्षेत्रीय स्तर पर सबसे बड़ी समिति सलाहकार समिति को अपमानित करने जैसा कृत्य है. फिलहाल पिछले दरवाजे से टीम चयन कर रजरप्पा भेजने की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है