बंदरों के आतंक से सिल्ली के लोग परेशान
सिल्ली एवं आसपास के इलाकों में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं.
सिल्ली. सिल्ली एवं आसपास के इलाकों में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. सिल्ली प्रखंड कॉलोनी, सिल्ली स्टेडियम परिसर, सुलमजुड़ी, ब्रह्ममनडीह, ऊपर चट्टानी सहित कई इलाकों में बंदरों से लोग आतंकित हैं. जानकारी के मुताबिक सबेरे ही ये बंदर करीब एक सौ की संख्या में पहुंच जाते हैं. कालोनी की छतों पर, गलियों में, घरों के आसपास उधम मचाने लगते हैं. इसी क्रम में छतों पर लगी पानी की टंकियां, बागानों में लगे फूल-पत्तियां, पेड़ों आदि को नुकसान के रहे हैं. किसानों के खेतों में भी जाकर सब्जियों आदि को बर्बाद कर रहे हैं. सिल्ली के एक किसान ने बताया कि खेतों में लगाये गोभी और गाजर की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. इधर, वन विभाग के फॉरेस्टर जय प्रकाश साहू ने बताया कि बंदरों से नुकसान के लिए अथवा इन पर अंकुश के लिए कोई भी प्रावधान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
