31 दिसंबर को झारखंड में शीतलहर का अलर्ट, गुमला का पारा गिरकर 2.4 डिग्री, 1 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
Jharkhand Cold Wave Alert: झारखंड में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति बनी रही. गुमला में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 31 दिसंबर बुधवार को भी शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है.
Jharkhand Cold Wave Alert: झारखंड में ठंड का प्रकोप जारी है. कम से कम 13 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है. खूंटी में तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस, लोहरदगा में 4.6 डिग्री सेल्सियस और डाल्टनगंज में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
1 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी तक कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. जबकि दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है.
अगले 4 से 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा, अगले चार से पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भागों, विशेषकर बिहार से सटे जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राज्य की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Kashmir Weather: ठंड से कांप रहा कश्मीर, गुलमर्ग और पहलगाम में पारा शून्य से नीचे, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
